TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Ahmedabad Plane Crash: विजय रूपाणी के निधन पर गुजरात में 1 दिन का राजकीय शोक, डीएनए से हुई थी शव की पहचान

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि शाम करीब 6 बजे राजकोट के रामनाथ परा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस गमगीन माहौल में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मंत्री, कई केंद्रीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में प्लेन क्रैश में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी मौत हो गई थी। डीएनए परीक्षण के बाद शव की शिनाख्त हो पाई थी। गुजरात सरकार ने विजय रूपाणी के निधन पर राज्य में सोमवार को 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

राजकोट के श्मशान घाट पर दी जाएगी अंतिम विदाई

बताया जा रहा है कि शाम करीब 6 बजे राजकोट के रामनाथ परा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस गमगीन माहौल में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मंत्री, कई केंद्रीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। श्मसान घाट पर पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। घाट पर हजारों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना को लेकर कई जगहों पर पुलिस बैरिकेड लगाए जा रहे हैं। श्मशान घाट की कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

अब तक 92 शवों की हुई पहचान

सिविल अस्पताल मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे में मृत 92 लोगों की पहचान डीएनए सैंपल से की जा चुकी है जबकि 47 शव परिजनों को सौंपे जा चुके है। प्रशासन की करीब 230 टीमें पीड़ित परिवारों के संपर्क और सहयोग के लिए बनाई गई हैं।

ये टीमें कर रहीं हादसे की जांच

अहमदाबाद प्लेन क्रैश हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कई टीमें यहां कार्यरत है जिसमें खासकर प्लेन बनाने वाली अमेरिकन कंपनी बोइंग, ब्रिटेन, पीएमओ, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, DGCA, सिविल एविएशन मिनिस्ट्री, ATS, फोरेंसिक, एयरक्राफ्ट इन्वेस्टिगेटिंग ब्यूरो, और एयर इंडिया जैसी कई एजेंसियां शामिल है।

12 जून को टेकऑफ के बाद हुआ हादसे का शिकार

बता दें कि 12 जून को अहमदाबाद एअरपोर्ट से टेकऑफ होने के बाद लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 (787-8 बोइंग ड्रीमलाइनर) उड़ान भरने के करीब 2 मिनट बाद ही बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉटल बिल्डिंग से टकरा गया था। इस हादसे में हॉस्टल के 35 लोगों को मिलाकर करीब 275 लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे में ही विजय रूपाणी की भी मौत हो गई थी। वे घटना के समय अपनी पत्नी अंजलि से मिलने लंदन जा रहे थे।


Topics:

---विज्ञापन---