Kutch Gujarat News: (ठाकुर भूपेंद्र सिंह) गुजरात के कच्छ से बड़ी घटना सामने आई है। यहां एटीएम कैश वैन कर्मियों की बड़ी चूक देखने को मिली। गांधीधाम के एक ATM में 2 करोड़ रुपये कैश जमा कराने आई वैन पैसे समेत गायब हो गई। बताया जाता है कि सुबह बैंक ATM के बाहर चाय पीने जैसे ही ड्राइवर और गार्ड उतरे, तभी एक अज्ञात शख्स दो करोड़ रुपये भरी कैश वन लेकर फरार हो गया।
अजीबोगरीब घटना से सभी हैरान
औद्योगिक नगरी गांधीधाम में हुई इस अजीबोगरीब घटना से सभी हैरान हैं। मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस कोद मिली तो उसने शख्स का पीछा किया। पकड़े जाने के डर से कैश वैन लेकर भाग रहा व्यक्ति दहशत में आ गया। उसने कैश वैन को बीच रास्ते में ही छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ATM कैश वैन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, सारा पैसा सही सलामत है।
यह भी पढ़ें: Vibrant Gujarat Summit: पीएम मोदी ने वाइब्रेंट गुजरात समिट में कहीं ये 10 बड़ी बातें, बताया अगले 25 साल का लक्ष्य
बता दें कि पिछले साल सूरत में फर्जी टेलीफोन एक्सचेंज पर एटीएस ने छापेमारी करते हुए सिम बॉक्स और 31 सिम कार्ड के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। देश की सुरक्षा के लिए सिम बॉक्स को खतरा माना जाता है। सिम बॉक्स इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है। इसे सिम बैंक भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल डायरेक्ट जीएसएम कम्यूनिकेशन को टर्मिनेट करने के लिए होता है। इससे इंटरनेशनल कॉल को फर्जी तरीके से स्थानीय नंबर से कन्वर्ट किया जा सकता है, जिससे लगता है कि कोई भी कॉल स्थानीय मोबाइल नंबर से आई है। इसका फायदा यह होता है कि इससे कॉल के इंटरनेशनल के बजाय लोकल चार्ज लगते हैं, जिससे टेलीकॉम इंडस्ट्री को करोड़ों रुपये का घाटा होता है।
पीएम मोदी को लेकर मुकेश अंबानी ने कही बड़ी बात, बताया भारत के इतिहास का सबसे सफल प्रधानमंत्री