सूरत:गुजरात के सूरत में गुरुवार को एक कार शोरूम में भीषण आग लग गई।घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक स्थिति पर काबू पा लिया गया है। फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
जानकारी के मुताबिक आग लगने के स्पष्ट कारणों के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। बचाव अभियान चल रहा है। पुलिस के मुताबिक आसपास से लोगों को दूर कर दिया गया है। आग बुझा दी गई है। कर्मचारियों के बयान लेकर मामले में आगे की जांच की जा रही है।