Gujarat Assembly Election: AAP पार्टी ने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, यहां देखें लिस्ट
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले 2 अगस्त को केजरीवाल ने 10 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 19 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर चुकी है। संभवत दिसंबर 2022 में गुजरात विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
आप की ओर से जारी लिस्ट में ये नाम शामिल
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जो दूसरी सूची जारी की है, उनमें राजू करपड़ा को चोटिला, पीयूष परमार को मंगरोल (जूनागढ़), प्रकाशभाई ठेकेदार को चोर्यासी (सूरत), निमिषा को गोंडाल, विक्रम सोरानी को वांकानेर, करसनभाई करमुर को जामनगर नॉर्थ, भरत वखला को देवगढ़ बरिया, जे.जे. मेवाड़ा को असरवा और विपुल सखिया को धोराजी से प्रत्याशी बनाया गया है।
पहली सूची में थे ये 10 नाम
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जो पहली सूची जारी की थी, उनमें भीमाभाई चौधरी को देवदार से, जगमलवाला को सोमनाथ से, अर्जुन राठवा को छोटा उदयपुर से, सागर रबारी को बेचाराजी से, वाशरम सगथिया को राजकोट ग्रामीण से, राम धदुकी को कामराजी से, शिवलालभाई बरसिया को राजकोट साउथ से, सुधीर वघानी को गरियाधर से, राजेंद्र सोलंकी को बारडोली से और ओम प्रकाश तिवारी को नरोदा (अहमदाबाद) से टिकट दिया गया है.
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.