TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Greater Noida News: यीडा सिटी के अपैरल पार्क के लिए 94 एकड़ जमीन और खरीदी जाएगी, जानें क्या है प्लान

Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित हो रहा सेक्टर-29 का अपैरल पार्क अब तेजी से आगे बढ़ेगा. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने परियोजना के लिए शेष 94 एकड़ भूमि खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में विकसित हो रहा सेक्टर-29 का अपैरल पार्क अब तेजी से आगे बढ़ेगा. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने परियोजना के लिए शेष 94 एकड़ भूमि खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इससे सेक्टर में बुनियादी सुविधाओं के विकास को रफ्तार मिलेगी और भूखंड आवंटियों को भी जल्द कब्जा मिलने की राह साफ हो जाएगी.

175 एकड़ में विकसित हो रहा है अपैरल पार्क

प्राधिकरण सेक्टर-29 में कुल 175 एकड़ में अपैरल पार्क विकसित कर रहा है. अब तक 81 एकड़ भूमि का आवंटन पूरा किया जा चुका है. इसमें 81 भूखंड आवंटित किए गए हैं, जिनमें से 65 की लीज डीड हो चुकी है और 61 आवंटियों ने रजिस्ट्री करा ली है.

---विज्ञापन---

43 आवंटियों को मिला कब्जा

अब तक 43 आवंटियों को भूखंड पर कब्जा भी मिल चुका है, जबकि 16 भूखंडों के बिल्डिंग मैनेजमेंट प्लान को मंजूरी दी गई है. 7 कंपनियों ने निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है. प्राधिकरण अब इस परियोजना में नई भूखंड योजना लाने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए पहले शेष भूमि खरीदना जरूरी है, इसलिए 94 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जा रही है.

---विज्ञापन---

एयरपोर्ट से बढ़ी टेक्सटाइल कंपनियों की रुचि

यीडा के सर्वे में पता चला है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास के बाद से कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टेक्सटाइल कंपनियों ने अपैरल पार्क में रुचि दिखाई है. अधिकांश कंपनियां एक्सपोर्ट आधारित उत्पादन इकाइयां स्थापित करना चाहती हैं, ताकि उनका तैयार माल जल्दी और कम लागत में देश-विदेश भेजा जा सके.

एक ही छत के नीचे सब कुछ

अपैरल पार्क में उत्पादन से लेकर पैकेजिंग और निर्यात तक की सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगी. इससे आयात-निर्यात और पैकेजिंग की प्रक्रिया तेज होगी. यहां 45 मीटर सड़कों के साथ शोरूम, कच्चे माल के स्रोत केंद्र, डिजाइन स्टूडियो, परीक्षण प्रयोगशाला, रंगाई व छपाई इकाइयां, कौशल विकास केंद्र और लेबलिंग-प्रसारण इकाइयां स्थापित की जाएंगी.

क्या बोले सीईओ

यीडा के सीईओ आरके सिंह ने बताया कि सेक्टर-29 अपैरल पार्क की बची हुई 94 एकड़ भूमि खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इससे परियोजना को नई गति मिलेगी और शहर वस्त्र उद्योग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा. अपैरल पार्क के माध्यम से स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पादों का निर्यात करने में भी सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में बिना मीटर के दौड़ रहे 17 हजार ऑटो, मनमाने किराए की हो रही वसूली


Topics:

---विज्ञापन---