TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

पति की मौत की खबर के बीच महिला ने ट्रेन में दिया बेटी को जन्म, प्रसव के दर्द को सहते ऐसे पहुंची ससुराल

Garibrath Express Train Woman Gave Birth Daughter: गरीब रथ एक्सप्रेस में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ट्रेन में सवार एक महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया। महिला अपने पति की मौत पर बिहार स्थित मायके से ससुराल बरेली लौट रही थी। बरेली पहुंचने पर महिला को जिला अस्पताल […]

Graibrath Express Train Woman Gave Birth Daughter
Garibrath Express Train Woman Gave Birth Daughter: गरीब रथ एक्सप्रेस में शुक्रवार को एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ट्रेन में सवार एक महिला ने बच्ची को जन्म दे दिया। महिला अपने पति की मौत पर बिहार स्थित मायके से ससुराल बरेली लौट रही थी। बरेली पहुंचने पर महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

यह है मामला

बरेली के टांडा गांव निवासी भगवान सिंह की शादी बिहार के सिकोल जिले के लकोना कोठी गांव निवासी संगीता के साथ हुई थी। संगीता गर्भवती होने के कारण कुछ महीने पहले अपने घर गई थीं। इस दौरान उनके पति गंभीर बीमार हो गए। इसलिए वे संगीता को लेने नहीं आ पाए। इस बीच गुरुवार को उसके पति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर संगीता अपने घर को रवाना हो गई।

पति की मौत के बाद जन्मी बेटी

संगीता बरेली जाने के लिए अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गई। इस दौरान उसे रास्ते में प्रसव पीड़ा होने लगी। उसका गोरखपुर के पास प्रसव हो गया। दुखों के बीच संगीता को बेटी का जन्म हुआ। पति की मौत के बीच जन्मी बेटी की खुशियां भी फीकी थीं। ट्रेन में सवार हर यात्री बेटी के जन्म के बाद खुश था मगर बेटी के आने से पहले पिता की मौत की खबर हर किसी को गमजदा कर गई। जन्म के बाद महिला को ट्रेन के टीटीई और अन्य स्टाफ ने गोरखपुर में अस्पताल भेजने की कोशिश की। लेकिन उसने पति के अंतिम दर्शन की बात कहकर भर्ती होने से इंकार कर दिया।

बरेली में आरपीएफ ने पहुंचाया अस्पताल

महिला प्रसव के दर्द को सहते हुए जैसे-तैसे बरेली पहुंची। आरपीएफ ने महिला को नीचे उतारा और बरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर बाद सुसराल वाले अस्पताल आ गए। इसके बाद वे उसे घर ले गए। जहां उसने पति के अंतिम दर्शन किए। इसके बाद पति का अंतिम संस्कार कर दिया गया।


Topics:

---विज्ञापन---