TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Flood Threat In UP: ‘गंगाजल’ में डूबे काशी के सारे घाट, चंबल नदी भी मार रही उफान

Flood Threat In UP: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में बहने वाली लगभग सभी नदियां उफान पर हैं। वाराणसी में गंगा नदी का भी जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वाराणसी के सभी 84 घाट गंगाजल से डूब चुके हैं। वाराणसी प्रशासन के मुताबिक यहां गंगा नदी का […]

Varanasi ganga
Flood Threat In UP: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर प्रदेश में बहने वाली लगभग सभी नदियां उफान पर हैं। वाराणसी में गंगा नदी का भी जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक वाराणसी के सभी 84 घाट गंगाजल से डूब चुके हैं। वाराणसी प्रशासन के मुताबिक यहां गंगा नदी का जल स्तर प्रति घंटे के हिसाब से बढ़ता जा रहा है। वहीं सबसे बड़ी समस्या घाट पर शवों के अंतिम संस्कार में हो रही है। लोगों को अन्य स्थानों पर शवदाह करने पड़ रहे हैं।

घाटों का आपस में संपर्क टूटा

गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद काशी के सभी घाटों का आपस में संपर्क टूट गया है। गंगा आरती का स्थान को भी बदल दिया गया है। वहीं हरिश्चचंद्र और मणिकर्णिका घाट पर भी पानी भर गया है। इसके कारण यहां शवदाह होने में काफी दिक्कत आ रही है। सावन मास होने के कारण काशी में बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए आते हैं, इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ही स्नान करने की अपील की जा रही है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक गंगा का जल स्तर 65.30 मीटर था। वहीं राजस्थान के कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद उत्तर प्रदेश के आगरा और मध्यप्रदेश में बहने वाली चंबल नदी भी उफन रही है। इसको लेकर वन विभाग समेत सभी संबंधित विभाग अलर्ट मोड पर हैं।

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, भूस्खलन से हाईवे बंद

वहीं उत्तराखंड में भी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चंपावत और बागेश्वर में अगले चार दिनों के लिए भारी बारिश के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है। इसके बाद शासन की ओर से जिला प्रशासनों को अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तराखंड के बंदरकोट के पास भूस्खलन के कारण गंगोत्री हाईवे बाधित हो गया। प्रशासन की ओर से हाईवे को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। हाईवे के दोनों ओर मशीनों द्वारा मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.