Jharkhand Electrocution: हाईटेंशन तार की चपेट में आकर रेलवे के छह ठेका मजदूरों की मौत, लगा रहे थे OHE पोल
Jharkhand Electrocution
Jharkhand Electrocution: झारखंड से बड़ी खबर है। यहां गोमोह-निकितपुर रेलवे लाइन पर झरखोर गेट के पास हाईटेंशन तार की चपेट में आकर छह मजदूरों की मौत हो गई। ये सभी मिलकर ओवर हेड इक्विपमेंट (OHE) पोल लगा रहे थे। मृतक रेलवे के ठेका मजदूर थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, घटना सोमवार सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर उस समय हुई जब करीब एक दर्जन संविदा कर्मी ओएचई पोल लगाने की कोशिश कर रहे थे।
ठेकेदारों ने नहीं दी रेलवे को सूचना
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि धनबाद रेल मंडल के अंतर्गत आने वाली गोमोह-निकितपुर रेलवे लाइन पर ओएचई पोल लगाते समय छह संविदा कर्मियों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि सभी छह श्रमिकों 25000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए थे।
सूत्रों के मुताबिक ठेकेदार द्वारा लाइन पर किए जा रहे कार्य के बारे में रेलवे अधिकारियों को जानकारी नहीं दी गई। हालांकि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी वहां पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
रेलवे परिचालन पर पड़ा असर
इस हादसे का असर रेलवे परिचालन पर भी पड़ा है। कई जगह पर रेलगाड़ियों को रोका गया। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर पलामू और लातेहार के अलावा यूपी के रहने वाले थे।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की गली-गली में कितनी केरला स्टोरी?, नाबालिग लड़की की हत्या पर भाजपा नेता का सवाल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.