TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

सीलमपुर के पास दिनदहाड़े एक और बड़ी वारदात, CCTV में रिकॉर्ड हुई अपराधियों की करतूत

उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में बाइक सवार बदमाशों ने एक चौंकाने वाली वारदात को अंजाम दिया है। पिस्तौल की नोक पर दिनदहाड़े एक व्यक्ति से सोने की चेन लूटी। पूरी वारदात CCTV में कैद हुई है।

दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में अपराधियों का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है। हाल ही में सीलमपुर में एक युवक की हत्या के बाद इलाके में जमकर हंगामा हुआ था। इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने पुलिस कमिश्नर से भी बातचीत की थी। पुलिस ने लोगों को सुरक्षित माहौल देने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब यमुना विहार में एक और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

दिनदहाड़े हुई लूट

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार क्षेत्र में दो बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक शख्स से पिस्तौल की नोक पर लूटपाट की। बदमाश बाइक से आए और पिस्तौल दिखाकर पहले डराया, फिर पीड़ित के गले से सोने की चेन छीन ली और मौके से फरार हो गए। जब यह घटना हुई, उस समय वहां काफी लोग मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी मदद करने की हिम्मत नहीं दिखाई। बदमाशों को किसी का खौफ नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दोनों बदमाशों के हाथ में पिस्तौल है। जैसे ही उन्होंने चेन छीनी, वे तेजी से अपनी बाइक पर सवार होकर भाग गए। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। [videopress pxq4Omfy]


Topics:

---विज्ञापन---