नई दिल्ली: साउथ दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में दो युवकों ने एक किन्नर की चाकूओं से ताबड़तोड आधा दर्जन वार कर हत्या कर दी। आरोपियों हिमांशु और सोनू को पुलिस ने पकड़ लिया है। हिमांशु ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दरअसल, हिमांशु के इलाके में रहने वाले एक किन्नर से अवैध संबंध बन गए थे।
अकसर हिमांशु किन्नर के कमरे में जाता और उसके साथ समय बीताता था। हिमांशु का आरोप है कि किन्नर इसी बात पर उसे पिछले कुछ दिनों से ब्लैकमेल कर रहा है। जब उसने पैसे नहीं दिए तो उसने दोनों के बीच संबंधों की बात उसके पापा को बताने की बात कही। इस बात से हिमांश डर गया।
योजनाबद्ध तरीके से दिया वारदता को अंजाम
बदनामी के डर से हिमांशु ने अपने यहां काम करने वाले सोनू के साथ मिलकर किन्नर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 10 जनवरी को वह दोनों उसके घर पहुंचे और उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।