Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

RSS के नए कार्यालय का मोहन भागवत ने किया उद्धाटन, 150 करोड़ आई है लागत; जानिए इसकी खासियतें

RSS chief Mohan Bhagwat: राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नए कार्यालय का उद्घाटन आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने बुधवार को किया। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।

Mohan Bhagwat: राजधानी दिल्ली के केशव कुंज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने किया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। आरएसएस का नया कार्यालय काफी हाईटेक है। यह लगभग 5 लाख वर्ग फुट में फैला है। इसमें लाइब्रेरी, टावर, अस्पताल और हनुमान मंदिर भी है। सूत्रों के मुताबिक भवन का निर्माण सार्वजनिक दान से हुआ है, जिसमें लगभग 75 हजार लोगों ने योगदान दिया है। इस भवन के निर्माण में लगभग 150 करोड़ की लागत आई है, भवन को बनने में 8 साल का समय लगा है। यह भी पढ़ें:पिता बैंक मैनेजर, दादा रहे आढ़ती; दिल्ली की नई CM रेखा गुप्ता की फैमिली में कौन-कौन? राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने झंडेवालान में पुनर्निर्मित 'केशव कुंज' के प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि देश में संघ कार्य गति पकड़ रहा है। आज जिस पुनर्निर्मित भवन का यह प्रवेशोत्सव है, उसकी भव्यता के अनुरूप ही हमें संघ कार्य का स्वरूप भव्य बनाना है। यह कार्य पूरे विश्व तक जाएगा और भारत को विश्वगुरु के पद पर आसीन करेगा, ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है। हम अपनी इन्हीं आखों से भारत को विश्वगुरु बनते देखेंगे, यह विश्वास है। संघ के स्वयंसेवकों को इसके लिए पुरुषार्थ करना होगा। उन्होंने कहा कि आज संघ के विभिन्न आयामों के माध्यम से कार्य विस्तृत हो रहा है। इसलिए अपेक्षा है कि संघ के स्वयंसेवकों के व्यवहार में सामर्थ्य, शुचिता बनी रहे। यह भी पढ़ें:हरियाणा में जन्म, ABVP से शुरू किया राजनीतिक सफर; रेखा गुप्ता कौन, जो बनीं दिल्ली की सीएम भागवत ने कहा कि आज संघ की दशा बदली है, लेकिन दिशा नहीं बदलनी चाहिए। समृद्धि की आवश्यकता है, जितना आवश्यक है, उतना वैभव होना चाहिए। श्री केशव स्मारक समिति का यह पुनर्निर्मित भवन भव्य है, इसकी भव्यता के अनुरूप ही कार्य करना होगा। भागवत ने संघ द्वारा झेली अनेक कठिनाइयों का उल्लेख किया और नागपुर में पहले कार्यालय 'महाल' की शुरुआत के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है और इसलिए यहां एक कार्यालय की आवश्यकता महसूस हुई और उसके अनुसार इसे बनाया गया है। हमें उपेक्षा और विरोध से सावधान रहना है।

ये रहे मौजूद

भागवत ने कहा कि कार्यालय हमें कार्य की प्रेरणा देता है, लेकिन उसके वातावरण की चिंता करना प्रत्येक स्वयंसेवक का कर्तव्य है। आज शिवाजी की भी जयंती है। शिवाजी संघ की विचार शक्ति हैं। कांची कामकोटि पीठ के तत्कालीन शंकराचार्य परमाचार्य ने एक बार एक वरिष्ठ प्रचारक से कहा था कि संघ प्रार्थना से बढ़कर कोई मंत्र नहीं है। हम हिंदू भूमि के पुत्र हैं, संघ राष्ट्र की परंपरा को पुष्ट करते हुए राष्ट्र की उन्नति की बात करता है। कार्यक्रम में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, उत्तर क्षेत्र संघचालक पवन जिंदल, दिल्ली प्रांत संघचालक डॉ. अनिल अग्रवाल, संघ के सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल, अरुण कुमार, वरिष्ठ प्रचारक सुरेश सोनी, संपर्क प्रमुख रामलाल, सहप्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर, इंद्रेश कुमार, प्रेम गोयल, रामेश्वर सहित अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता, स्वयंसेवक उपस्थित थे।  


Topics:

---विज्ञापन---