TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Punjab News: सरकारी स्कूलों की हकीकत जानने के लिए राज्य भर में दौरा करेंगे शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह

अमित पांडेय, चंडीगढ़: राज्य के सरकारी स्कूलों की ज़मीनी हकीकत से अच्छी तरह वाकिफ होने के लिए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्य के सभी जिलों का दौरे शुरू किया है। इस दौरे की शुरुआत मंगलवार को फाजिल्का ज़िले से की जा रही है और यह पूरे अप्रैल महीने के दौरान जारी रहेंगें। शिक्षा […]

Harjot Singh
अमित पांडेय, चंडीगढ़: राज्य के सरकारी स्कूलों की ज़मीनी हकीकत से अच्छी तरह वाकिफ होने के लिए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राज्य के सभी जिलों का दौरे शुरू किया है। इस दौरे की शुरुआत मंगलवार को फाजिल्का ज़िले से की जा रही है और यह पूरे अप्रैल महीने के दौरान जारी रहेंगें।

शिक्षा मंत्री का यह रहेगा शेड्यूल

शिक्षा मंत्री ने अपने दौरे में 5 अप्रैल को फ़िरोज़पुर, 6 अप्रैल को रोपड़ और मोहाली, 7 और 8 अप्रैल को अमृतसर, 12 और 13 अप्रैल को तरन तारन, कपूरथला, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, 17 अप्रैल को जालंधर, 18 अप्रैल को फ़तेहगढ़ साहिब, 20, 21 और 22 अप्रैल को पटियाला आदि जगहों पर जाएंगे। और पढ़िए – Punjab News: स्पोर्ट्स में पंजाब होगा नंबर-वन; मान सरकार तैयार कर रही नई खेल नीति, लोगों से मांगे सुझाव

दौरे में इन विषयों पर रहेगा जोर

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के निर्देशों अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग की नीति को और बढ़िया बनाने के लिए ज़मीनी ज़रूरतों को समझ कर बनाया जा सकता है जिसके लिए चंडीगढ़ के दफ़्तरों में बैठने की जगह यह दौरा बहुत ज़रूरी है। दौरे के दौरान मंत्री नये दाखि़लों, किताबों, स्कूल ड्रेस, स्कूलों के प्राथमिक ढांचे के बारे जानकारी हासिल करेंगे। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---