New Parliament House: नए संसद भवन के उद्घाटन की घड़ी नजदीक आ गई है। दिल्ली में लुटियंस के सेंटर में बने नए संसद का 28 मई को उद्घाटन होगा। गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। नए संसद भवन का निर्माण सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के हिस्से के रूप में किया गया है। नया संसद भवन चार मंजिला है। इस भवन में 1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
बता दें कि पीएम मोदी शुक्रवार से 24 मई तक विदेश दौरे पर रहेंगे। वे सबसे पहले जापान फिर पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।
मार्च के आखिरी हफ्ते में प्रधान मंत्री मोदी अचानक नए संसद भवन पहुंचे थे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ पीएम मोदी ने परिसर में एक घंटे से अधिक समय बिताया और विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री ने संसद के दोनों सदनों का जायजा लिया और निर्माण में लगे श्रमिकों और अधिकारियों से बातचीत भी की थी।
2020 में पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला
पीएम मोदी ने 2020 में नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। सितंबर 2021 में उन्होंने नए परिसर के स्थल का दौरा किया और वहां मौजूद कार्यकर्ताओं से बातचीत की। शिलान्यास के दौरान मोदी ने कहा कि सालों से नए संसद भवन की जरूरत महसूस की जा रही थी। 21वीं सदी के भारत को एक नए संसद परिसर की जरूरत है। पुरानी इमारत ने देश की जरूरतों को पूरा किया नया संसद भवन देश की आकांक्षाओं को पूरा करेगा।