TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

दिल्ली में ट्रैफिक का नया नियम लागू, पॉल्यूशन की वजह से लिया गया बड़ा फैसला

Delhi One Way Traffic Rule: प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली में ट्रैफिक को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इसका आदेश जारी कर दिया है।

फोटो प्रतीकात्मक
Delhi One Way Traffic Rule: दिल्ली-एनसीआर पॉल्यूशन की मार झेल रहा है। यहां की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों को दिनभर मास्क का इस्तेमाल करना पड़ रहा है। साथ ही स्कूल-कॉलेज की क्लासेज ऑनलाइन चलाने का फैसला लिया गया है। इस बीच दिल्ली में नया ट्रैफिक नियम लागू कर दिया गया है। राष्ट्रीय राजधानी की एक सड़क पर एकतरफा ट्रैफिक (One-Way Traffic) नियम लागू किए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस मामले में आदेश जारी किया गया है।

सुजान मोहिंदर रोड को मथुरा रोड तक वन-वे ट्रैफिक

दरअसल, ये फैसला रोड पर ट्रैफिक को कम करने और वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। इसके तहत शहर के दक्षिण-पूर्व में सुजान मोहिंदर रोड को मथुरा रोड से जोड़ने वाले खंड पर सभी प्रकार के वाहनों के लिए एकतरफा यातायात नियम लागू किया है। यातायात पुलिस उपायुक्त एस.के. सिंह ने आदेश में कहा है कि कि अगले आदेश तक सभी वाहन सुजान मोहिंदर रोड की ओर से मथुरा रोड की ओर एक ही दिशा में चलेंगे।

ग्रैप-4 के नियम लागू 

आपको बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए ग्रैप-4 के नियम लागू हो चुके हैं। इस नियम के तहत दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पहले दिन पुरानी कारों और बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (PUCC) वाली कारों के 4,474 चालान जारी किए। स्पेशल सीपी (ट्रैफिक) अजय चौधरी के मुताबिक, 15 नवंबर से जीआरएपी-III लागू किया गया था। तब से 14,068 पीयूसीसी चालान जारी किए गए हैं और 448 ओवरएज या एंड-ऑफ-लाइफ (ELV) पेट्रोल और डीजल वाहनों को जब्त किया गया है। ये भी पढ़ें: Delhi Pollution: क्या बदली जाएगी देश की राजधानी? Shashi Tharoor की पोस्ट के बाद छिड़ी बहस

क्या है दिल्ली का AQI? 

दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के आसपास पहुंच गया है। यानी पॉल्यूशन का स्तर गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। ये 30 से ज्यादा सिगरेट पीने के बराबर जहर है। उल्लेखनीय है कि 0-50 AQI लेवल को बेहतर माना जाता है। ये भी पढ़ें: जामा मस्जिद पहुंची सर्वे टीम, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ संभल, क्या है पूरा मामला?


Topics: