TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग करने वाला दिल्ली में गिरफ्तार, गैंगस्टर गोल्डी के करीबी से हथियार बरामद

Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर 3 बार फायरिंग के आरोपी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से हथियार भी बरामद किए गए हैं. आरोपी का कनेक्शन गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और गोल्डी ढिल्लन से मिला है, लेकिन पुलिस मामले की गहराई से कई एंगल से जांच कर रही है.

कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर 3 बार फायरिंग हुई थी.

Kapil Sharma Cafe Firing Update: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर फायरिंग की साजिश मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम बंधु मान सिंह है और वह गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन का करीबी है. गैंगस्टर की गैंग का खासमखास आदमी है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. गिरफ्तारी के दौरान बदमाश बंधु मान सिंह से एक चाइनीज पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं.

यह भी पढ़ें: ‘ऐसी घटनाओं को कंट्रोल करने की पावर नहीं…’, Kapil Sharma ने कनाडा कैफे पर हुई फायरिंग पर क्या कहा?

---विज्ञापन---

गैंगस्टर कनेक्शन के एंगल से जांच जारी

दिल्ली क्राइम ब्रांच के अनुसार, बंधु मान सिंह फायरिंग की घटना के बाद भारत आ गया था और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन के संपर्क में था. इसलिए पुलिस अब मामले की जांच गैंगस्टर कनेक्शन के एंगल से भी कर रही है. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फायरिंग मामले की जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी को काफी अहम बताया है, क्योंकि पुलिस को पता चला है कि फायरिंग की साजिश रचने में आरोपी ने भूमिका निभाई है.

---विज्ञापन---

3 महीने में 3 बार हुई कैफे पर फायरिंग

बता दें कि कपिल शर्मा के कनाडा स्थित 'कैप्स कैफे' पर जुलाई से अक्टूबर 2025 के बीच 3 बार फायरिंग हुई थी. कपिल शर्मा का कैफे कनाडा के वैंकूवर स्टेट के सरे शहर में है, जिसे जुलाई 2025 में ही खोला गया था, लेकिन उद्घाटन के 3 दिन बाद ही 10 जुलाई को कैफे पर फायरिंग हुई. अज्ञात हमलावरों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की, जिससे कैफे की खिड़कियों के शीशे टूट गए. दूसरी बार 7 अगस्त 2025 को कैफे पर हमला हुआ, जिसमें करीब 6 राउंड फायरिंग हुई.

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma के कैफे पर फायरिंग मामले पर Akshay Kumar ने कसा तंज, क्या बोले एक्टर?

खालिस्तानी आतंकी ने ली थी जिम्मेदारी

तीसरा हमला 16 अक्टूबर को हुआ, जिससे शीशे टूट गए और दीवारों में छेद हो गए. तीनों मामलों में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान जरूर हुआ. बता दें कि पहली बार हुई फायरिंग की जिम्मेदारी कपिल के किसी मजाक से नाराज खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग के बाद धमकी देते हुए कहा था कि अलर्ट, गोली कहीं से भी आ सकती है. सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के संस्थापक गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भी धमकाया था.


Topics:

---विज्ञापन---