Satyendar Jain: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की सेल का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो को लेकर भाजपा ने निशाना साधते हुए पूछा है कि ये क्या चल रहा है?
दरअसल, तिहाड़ जेल की कोठरी के अंदर मालिश और शानदार भोजन करने के वीडियो लीक होने के बाद अब एक और वीडियो सामने आया है जिसमें दिल्ली के मंत्री की कोठरी के अंदर हाउसकीपिंग सेवाओं को दिखाया गया है।
---विज्ञापन---
कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की इस मांग की याचिका को किया था खारिज
बता दें कि शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने जेल में विशेष भोजन की मांग करने वाली सत्येंद्र जैन की याचिका खारिज कर दी थी। अदालत ने बुधवार को दिल्ली के मंत्री को उचित भोजन नहीं मिलने की शिकायत पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों से जवाब मांगा था। इसके जवाब में प्रशासन ने कहा कि केंद्रीय जेल अधीक्षक कार्यालय के पास कोई अनुरोध उपलब्ध नहीं है। बता दें कि मई में कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद जैन तिहाड़ जेल में बंद थे।---विज्ञापन---