राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक युवक को रॉन्ग साइड ड्राइविंग करना भारी पड़ गया। कैंट थाना इलाके में हनुमान मंदिर के पास पर युवक ने रॉन्ग साइज कार दौड़ाई थी। ट्रैफिक पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। दावा किया जा रहा है कि रॉन्ग साइड नियम उल्लंघन पर पहली बार केस दर्ज हुआ है। केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में रॉन्ग साइड के मामले में पहली बार एफआईआर दर्ज हुई है।
गत 3 जनवरी को कुसुमपुर पहाड़ी निवासी अमन कार से जा रहा था। कैंट थाना इलाके में हनुमान मंदिर रेड लाइट के पास अमन ने रॉन्ग साइड ड्राइविंग की। इससे सीधी दिशा से आ रहे वाहनों के लिए काफी खतरा हुआ। ASI सुनील कुमार की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। आरोपी अमन मूल रूप से यूपी के शाहजहांपुर का रहने वाला है। जांच में पता चला कि आरोपी अमन के पास ड्राइविंग लाइसेंस और कार का बीमा भी नहीं था। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 281 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। इसके अलावा आरोपी पर मोटर व्हीकल एक्ट की 3/181, 146, 196 धाराएं भी लगीं हैं।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Lok Adalat: दिल्ली वालों के लिए ट्रैफिक चालान माफ कराने का मौका, इस दिन लगेगी लोक अदालत, ऐसे करें आवेदन
---विज्ञापन---
पहले सिर्फ चालान, अब एफआईआर भी
बता दें कि रॉन्ग साइड मामले में पहले केवल चालान ही होता था लेकिन अब गंभीर स्थिति में एफआईआर दर्ज करने का नियम भी है। आरोपी पर बीएनएस की धारा 281 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आईपीएसी में यह यह धारा 279 थी।
इस धारा में तेज और लापरवाह ड्राइविंग से जान को खतरा बताया गया है।
इस धारा में 6 महीने तक जेल या 1,000 रुपये जुर्माना या दोनों हो प्रावधान है। पहले रॉन्ग साइड ड्राइविंग पर चालान 5,000 रुपये का चालान, दोबारा उल्लघंन पर 10,000 तक चालान और लाइसेंस निलंबन का नियम है। हालांकि अभी भी केवल गंभीर मामलों में ही एफआईआर दर्ज हो सकती है।
यह भी पढ़ें: सभी ट्रैफिक चालान हो सकते हैं माफ, दिल्ली CM रेखा गुप्ता कैबिनेट मीटिंग में ले सकती हैं बड़ा फैसला