ED Raids Delhi Minister Raj kumar Anand: दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर ईडी ने आज छापेमारी की है। ईडी ने यह छापेमारी केजरीवाल की पेशी से पहले की है। मंत्री राजकुमार आनंद के 9 ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। सूत्रों की मानें तो राजकुमार पर यह छापेमारी चीन से हवाला के जरिए आए पैसे को लेकर की गई है।
राजकुमार आनंद दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री हैं। इसके अलावा वे श्रम रोजगार, एससी-एसटी, गुरुद्वारा चुनाव के मंत्रालय भी उनके पास ही है। आवास और अन्य ठिकानों के बाहर अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात हैं। बता दें कि शराब घोटाला मामले में आज सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे।