IMD rain alert Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में सुबह से ही मौसम साफ था, लेकिन शाम होते –होते अचानक काले बादलों में असमान को घेरना शुरू कर दिया और देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी. जिससे मौसम बदल गया और इसका सीधा असर रावण दहन के लिए आयोजित कार्यक्रम पर पड़ा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के पूर्वानुमान दिल्ली-एनसीआर में बिलकुल स्टीक बैठ रहे. दशहरे पर सुबह से सुहाना चल रहे मौसम ने दोपहर बाद अचानक पलटी मारी और शाम को दिल्ली-नोएडा के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. नोएडा के सेक्टर 21 स्थित स्टेडियम के पास झमाझम बारिश हो रही है. उधर, रावण दहण के समय बारिश होने से मेले में आए लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दिल्ली एनसीआर समेत 15 राज्यों में 6 अक्टूबर तक बारिश का अलर्ट है.
बारिश में भीगे रावण के पुतले
नोएडा में दशहरे के मुख्य आयोजन स्टेडियम के पास रामलीला मैदान में बारिश में रावण का पुतला भीग गया, यही हाल मेघनाद और कुम्भकर्ण के पुतले का था. दूर-दराज के रावण दहन आए हजारों की संख्या में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दिल्ली के इंद्रप्रस्थ स्थित रामलीला मैदान और लाल किले में भी बारिश ने खलल डाला.
---विज्ञापन---
उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान को मानें तो पूर्वी राजस्थान में निम्न दबाव की वजह से उत्तर भारत में भारी बारिश के आसार हैं. 6 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान में कई स्थानों पर बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं. इसके अलावा 4 और 5 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश, 2 अक्टूबर से पहले राजस्थान और 4-6 अक्टूबर के दौरान जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. उत्तराखंड में 5 और 6 अक्टूबर को और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 अक्टूबर को बारिश हो सकती है.
---विज्ञापन---
पश्चिम भारत में हो सकती है बारिश
2 से अक्टूबर के दौरान सौराष्ट्र और कच्छ में भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कहीं गरज के छींटे भी पड़ सकते हैं. 3 और 4 अक्टूबर को कोंकण और गोवा और 4 अक्टूबर को मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के घाट क्षेत्रों में बारिश होगी.
पूर्व और मध्य भारत में भारी बारिश के आसार
पश्चिम बंगाल में गंगा किनारे बसे इलाकों में 4 अक्टूबर, झारखंड में 3 से 6 अक्टूबर के दौरान, बिहार में 4 और 5 अक्टूबर, मध्य प्रदेश में 3 अक्टूबर, छत्तीसगढ़, ओडिशा में भारी वर्षा के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 3 और 4 अक्टूबर को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 3-5 अक्टूबर के दौरान बारिश हो सकती है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी वर्षा के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. 3 से 5 अक्टूबर के दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश हो सकती है.
पूर्वोत्तर भारत: गरज के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना
अगले 4-5 दिनों के दौरान इस क्षेत्र में कई/कुछ स्थानों पर हल्की/मध्यम वर्षा/गरज के साथ छिटपुट वर्षा की संभावना है, 3 अक्टूबर को असम और मेघालय में बहुत भारी वर्षा हो सकती है. वहीं दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में 3 अक्टूबर से पहले तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में कई स्थानों पर हल्की से भारी वर्षा की संभावना. 3-5 अक्टूबर के दौरान तेलंगाना और 3 व 4 अक्टूबर को तमिलनाडु में तेज़ हवाए चलने की संभावना है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना में 4 अक्टूबर तक बारिश होगी.