TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में विंटर वैकेशन की तारीख घोषित, शिक्षा निदेशालय ने जारी किया सर्कुलर

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सर्दी की छुट्टियों का कार्यक्रम जारी हो गया है।

delhi school news
दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों को लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए सर्दियों की छुट्टियां एक जनवरी 2024 से छह जनवरी 2024 तक तय की गई हैं। इससे पहले वायु प्रदूषण के चलते नवंबर में भी स्कूल बंद किए गए थे। सर्कुलर में कहा गया है कि पहले विंटर वैकेशन एक जनवरी 2024 से लेकर 15 जनवरी 2024 तक तय की गई थी। लेकिन दिल्ली में हवा की खराब गुणवत्ता से छात्र प्रभावित न हों इसके लिए नौ नवंबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक भी सर्दियों की छुट्टी घोषित की गई थी। अब इसके बचे बाकी दिनों की घोषणा की गई है। इसमें आगे कहा गया है कि दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रमुखों को यह निर्देश दिया जाता है कि यह सूचना शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक, छात्रों और अभिभावकों समेत सभी हितधारकों के साथ साझा कर दी जाए।


Topics: