Delhi Schools Winter Break: कड़ाके की ठंड ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है। कई जगह शीतलहर चल रही है, जबकि मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।
इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग से संबंधित एक बड़ी खबर सामने आई। दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियां बढ़ाने के संबंध में एक गलत नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया।
इसमें दिल्ली के स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 10 जनवरी तक के लिए बढ़ाने की बात कही गई। हालांकि नोटिफिकेशन को अब गलत बताया जा रहा है और वेबसाइट से हटा लिया गया है।
शिक्षा विभाग ने नए आदेश में कहा है कि एक ऑर्डर गलत जारी हो गया था। इसे तुरंत ही वापस ले लिया गया। सर्दी के मद्देनजर छुट्टियां बढ़ाने के संबंध में आधिकारिक निर्णय रविवार को लिया जाएगा।
नोटिफिकेशन में ये कहा गया था
इससे पहले जारी नोटिफिकेशन में कहा था कि अत्यधिक शीतलहर और भारत मौसम विज्ञान विभाग के यलो अलर्ट के मद्देनजर, दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 10 जनवरी तक बढ़ाने का आदेश दिया है। हालांकि अब ये आदेश वापस लिया जा चुका है।
दिल्ली में बढ़ रही ठिठुरन
बता दें कि दिल्ली में बर्फीली हवा ठिठुरन बढ़ा रही है। राजधानी का मयूर विहार इलाका शनिवार को सबसे ठंडा रहा। यहां अधिकतम तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। जबकि दिल्ली का अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो यह 8.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में भी दिल्ली में बहुत राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
नोएडा के स्कूल 14 जनवरी तक बंद
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले दिनों में मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है। बता दें कि शीतलहर के चलते लोग घर में दुबकने को मजबूर हैं। नोएडा में भी तेज सर्दी पड़ रही है। दिन में थोड़ी बहुत ही धूप देखने को मिल रही है। सर्दी को देखते हुए नोएडा के स्कूल 14 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Weather Update Today: कहीं बारिश तो कहीं घना कोहरा, जानें कब मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत