Delhi School Admission Details: देश की राजधानी दिल्ली में नर्सरी, केजी और पहली कक्षा के एडमिशन आज यानी 28 दिसंबर से शुरू हो चुके हैं। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं। वहीं पेरेंट्स अगर चाहें तो स्कूल जाकर ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। स्कूल में एंट्री के लिए पेरेंट्स को 25 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। वहीं आवेदन की आखिरी तारीख 20 दिसंबर तय की गई है।
नजदीकी स्कूलों में करें आवेदन
बच्चों के एडमिशन को लेकर परेशान पेरेंट्स ने दिल्ली के टॉप स्कूलों की लिस्ट तैयार कर ली है। हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो बच्चों के एडमिशन के लिए सिर्फ नामी स्कूलों के पीछे भागना सही नहीं है। घर के नजदीकी स्कूलों में भी जरूर आवेदन करें क्योंकि ज्यादातर स्कूलों ने दूरी के आधार पर अंक निर्धारित किए हैं। कई स्कूलों में यह अंक 70-80 तक है। इसलिए घर के नजदीकी स्कूलों में दाखिला होने की संभावना सबसे अधिक है।
यह भी पढ़ें- 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर! ICSE, ISC बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी, चेक करें डिटेल
आयु सीमा में 30 दिन की छूट
दिल्ली के स्कूलों ने एडमिशन के लिए बच्चों की आयुसीमा निर्धारित की है। ऐसे में कई स्कूलों ने न्यूनतम और अधिकतम उम्र में 30 दिन की छूट देने का प्रावधान किया है।
कक्षा
बच्चे की उम्र
तारीख
नर्सरी
3-4 साल
31 मार्च 2025 तक
केजी
4-5 साल
31 मार्च 2025 तक
पहली कक्षा
5-6 साल
1 मार्च 2025 तक
एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
दिल्ली के स्कूलों में एडमिशन के लिए कुछ अहम दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, बिजली पानी टेलीफोन के बिल, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र की 3-4 कॉपी और अभिभावकों की पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होगी।
इन तारीखों का रखें ख्याल
20 दिसंबर को स्कूलों में आवेदन करने की आखिरी तारीख है।
3 जनवरी को आवेदन से जुड़ी जानकारी स्कूलों की वेबसाइट पर अपलोड होगी।
17 जनवरी को चयनित बच्चों की पहली सूची जारी होगी।
3 फरवरी को चयनित बच्चों की दूसरी सूची जारी की जाएगी।