TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Bomb Threat Via E-Mail: दिल्ली पब्लिक स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी, जांच पड़ताल जारी

Bomb Threat Via E-Mail: दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को बुधवार सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली मिली है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है। डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देन ने कहा कि डीपीएस मथुरा रोड स्कूल परिसर में अभी […]

Bomb Threat Via E-Mail: दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को बुधवार सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली मिली है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है। डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देन ने कहा कि डीपीएस मथुरा रोड स्कूल परिसर में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला है। स्थिति सामान्य है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्वाट टीम स्कूल की इमारतों की तलाशी ले रही है।

सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर पुलिस को मिली सूचना

स्कूल के अधिकारियों ने सुबह करीब 8:10 बजे पुलिस को धमकी के बारे में सूचित किया और तुरंत इमारत को खाली करा लिया। इस बीच, इसे एक फर्जी कॉल होने की उम्मीद करते हुए, दिल्ली पुलिस ने कहा कि सभी छात्र सुरक्षित हैं। और पढ़िए –बरेली जेल में अतीक के भाई अशरफ से मिले थे असद-गुड्डू मुस्लिम समेत अन्य शूटर, CCTV फुटेज आया सामने बता दें कि इससे पहले भी 12 अप्रैल को दिल्ली के ‘द इंडियन पब्लिक स्कूल’ परिसर में बम की धमकी वाला एक ईमेल मिला था। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कूल परिसर को खाली कराया था। जांच के दौरान मामला फर्जी निकला था। और पढ़िए – Umesh Pal Murder Case: गैंगस्टर अतीक अहमद का डॉक्टर बहनोई सस्पेंड, बमबाज गुड्डू मुस्लिम को दी थी पनाह

इसी महीने एक और स्कूल को मिली थी धमकी

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया थी। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने को मामले की जानकारी दी गई है और उन्हें मौके पर बुलाया गया था। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---