Bomb Threat Via E-Mail: दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड को बुधवार सुबह ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली मिली है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि जांच चल रही है।
डीसीपी साउथ ईस्ट राजेश देन ने कहा कि डीपीएस मथुरा रोड स्कूल परिसर में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिला है। स्थिति सामान्य है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्वाट टीम स्कूल की इमारतों की तलाशी ले रही है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया थी। बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने को मामले की जानकारी दी गई है और उन्हें मौके पर बुलाया गया था।
और पढ़िए –प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें