Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा ताजपुरिया गैंग का शूटर, एनकाउंटर के बाद पैर में लगी गोली

Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि इसी आरोपी ने 22 अप्रैल को अपने विरोधी गैंग के एक बदमाश का मर्डर किया था। पुलिस ने आरोपी के बारे में और भी कई बातें बताई हैं।

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने ताजपुरिया गैंग के शूटर को गिरफ्तार किया है।दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम को बदमाश के बारे में पता लगा था। जिसके बाद राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर पर उससे मुठभेड़ हो गई। पुलिस के अनुसार आरोपी को एनकाउंटर में गोली लगी है। आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की। पकड़ा गया आरोपी टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शूटर है। राजस्थान की हनुमानगढ़ पुलिस भी ऑपेरशन में शामिल रही। आरोपी का नाम सागर है, जिसने 22 अप्रैल को गैंगवार में दूसरी गैंग के नरेंद्र नाम के शख्श की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई है, जिसके बाद बदमाश के पैर में गोली लगी है। बीकानेर आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि दिल्ली पुलिस को पता लगा था कि टिब्बी थाना इलाके के गांव साबुआना में ये बदमाश छिपा हुआ है। जिसके बाद राजस्थान और दिल्ली पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया। जब पुलिस ने बदमाश को घेरा, तो उसे शक हो गया। उसने पुलिस टीम पर 4 से 5 राउंड फायर किए। लेकिन बच नहीं सका। भागने की कोशिश में पुलिस की गोली आरोपी सागर के पैर पर लग गई। जिससे वह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि सागर हार्डकोर क्रिमिनल की लिस्ट में शामिल है। दिल्ली में पिछले दिनों अलीपुर में वारदात हुई थी। ये बदमाश उसमें शामिल था। सागर को गोली लगने के बाद अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। आरोपी की हालत डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताई है। उसका इलाज जारी है। हनुमानगढ़ के एसपी विकास सांगवान के अनुसार आरोपी से पूछताछ की जाएगी। ये बदमाश वारदात करने के बाद बॉर्डर एरिया में जाकर छिप जाता था।


Topics:

---विज्ञापन---