TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

दिल्ली में कुतुबमीनार के पास एनकाउंटर, हरियाणा का बदमाश कात्या गिरफ्तार, दर्ज हैं 24 से अधिक मामले

Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने शनिवार की रात कुतुबमीनार के पास एनकाउंटर में एक अपराधी को पकड़ा है। अपराधी का नाम नीरज उर्फ कात्या है। उस पर 24 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोप है कि नीरज यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर दहशत फैलाता था। https://twitter.com/AHindinews/status/1632237639716986880?s=20 वारदात को अंजाम […]

आरोप है कि नीरज यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर दहशत फैलाता था।
Delhi Encounter: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम ने शनिवार की रात कुतुबमीनार के पास एनकाउंटर में एक अपराधी को पकड़ा है। अपराधी का नाम नीरज उर्फ कात्या है। उस पर 24 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोप है कि नीरज यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर दहशत फैलाता था।

वारदात को अंजाम देने निकला था नीरज

दरअसल, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को इनपुट मिला था कि नीरज इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए अपने सहयोगियों से मिलने वाला है। इस पर टीम अलर्ट हो गई। इलाके की घेराबंदी की गई। जैसे ही नीरज नजर आया, उसे पुलिस टीम ने घेर लिया। लेकिन नीरज ने फायर करना शुरू कर दिया। इस दौरान दो-दो राउंड फायरिंग हुई। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन नीरज पूरी तरह से घिर चुका था। उसने सरेंडर करना मुफीद समझा।

झज्जर जिले का रहने वाला है आरोपी

गिरफ्तार बदमाश नीरज उर्फ कात्या हरियाणा के झज्जर जिले का रहने वाला है। उस पर हत्या, हत्या के प्रयास, लूटपाट, चोरी, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के 24 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। वह किस वारदात के लिए निकला था, अभी नहीं पता चल सका है। यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने पूछा- सरकार के प्रस्ताव में संशोधन के लिए एलजी के पास क्या अधिकार?


Topics:

---विज्ञापन---