दिल्ली में इन दिनों अलग-अलग गैंग का खौफ छाया हुआ है। सड़कों पर सरेआम गला गोटू गैंग का आतंक छाया है। यह गैंग सरेआम बीच सड़क लूटपाट की वारदात को अंजाम देता है। ये लोग सड़क पर चल रहे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। आपको बता दें, गला गोटू गैंग में पुलिस का कोई डर, कोई खौफ नहीं है। अभी हाल ही में सीसीटीवी में कैद एक मामले में दिख रहा है कि कैसे एक युवक पीछे से खड़े एक आदमी को अपना शिकार बनाता है।
उससे पहले फोन छीनने की कोशिश करता है, लेकिन इसमें विफल हो जाता है। जब बदमाश उसका फोन नहीं छीन पाता है तो उसपर गला गोटू दाव लगाकर लूटपाट को अंजाम देता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। फिलहाल, इस मामले में दिल्ली पुलिस जांच कर रही है।
---विज्ञापन---
शकरपुर में भी दिखा गैंग का आतंक
दिल्ली के शकरपुर में भी एक महिला इस गैंग का शिकार हुई। जिसमें उसका पीछे से गला पकड़ा गया और फिर उसके जेवर छीनकर चोर फरार हो गया। इस मामले में भी पुलिस को अब तक गैंग को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिली है। इस घटना में महिला डर कर बेहोश हो जाती है और इसी बात फायदा उठाकर बदमाश उसके कान के कुंडल और चेन छीन कर भाग जाता है।
---विज्ञापन---
दिल्ली पुलिस इस मामले में सीसीटीवी की मदद से चोर को पकड़ने की कोशिश कर रही है और लगातार छानबीन कर रही है।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में एक्टिव है खुजली गैंग, आप खुजलाते-खुजलाते होंगे परेशान, वो मिनटों में गायब कर देंगे सामान!