दिल्ली-NCR में कुछ दिनों से गर्मी से बुरा हाल है और सबसे ज्यादा उमस से बुरा हाल देखने को मिल रहा है। देशभर के ज्यादातर कई इलाकों में कुछ दिनों से हल्की बारिश की दस्तक से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। अब मौसम में सोमवार शाम से थोड़ा बहुत बदलाव आया है, जिससे लोगों को गर्मी और उमस राहत मिलने की उम्मीद जताई है। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश होने का अलर्ट दिया है।
उमस भरी गर्मी से लोगों का बुरा हाल
राजधानी में बीते कई दिनों से काफी गर्मी हो रही है। इतने दिनों से उमस ने सभी का बुरा हाल कर रखा है। हालांकि, कल शाम को हल्के-हल्के बादल देखने को मिले हैं। बादल छाए रहने की वजह से कई भागों में हल्की बारिश देखने को मिली भी है। ज्यादातर राज्यों में मानसून अपनी एक्टिविटी लेकर आ चुका है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में इसका असर कम ही देखने को मिल रहा है। इस महीने के आखिर तक बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। कल के मौसम में बदलाव ने थोड़ी बहुत राहत दी है। काफी दिनों से तापमान बहुत ज्यादा हो रहा है, जिसके कारण उमस भी बहुत हो रही है। अब शाम तक कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।
---विज्ञापन---
मौसम विभाग का अपडेट
इसी बीच मौसम विभाग ने आज के वेदर को लेकर लोगों को चैन की सांस दी है। क्योंकि आज बारिश देखने को मिल सकती है। 26 जुलाई तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। ये पूरा हफ्ता आपको हल्की बारिश देखने को मिलेगी। इसके अलावा अपने साथ बारिश से बचने के लिए अंब्रेला, रेन कोट, एक्सट्रा कपड़े अपने साथ रखें। क्योंकि बारिश कब दस्तक दे दे, किसी को नहीं पता है।
---विज्ञापन---