सप्ताह के अंत में बदलेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी 6 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में आकाश साफ रहेगा। इसके बाद आगामी 7 से लेकर 9 सितंबर तक तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने के आसार कम हैं। यह एक तरह से राहत की खबर है, लेकिन बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस मेहमानों को परेशान करेगी। AQI करेगा परेशान बारिश के चलते दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली में और एक्यूआई 150 के आसपास है। रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा है। गौरतलब है कि आगामी 9 और 10 सितंबर को दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 सम्मेलन के चलते 19 देशों से मेहमान आ रहे हैं। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक में बढ़ोतरी विदेशी मेहमानों की परेशानी बढ़ा सकती है।मम्मी-पापा नहीं माने तो अपने प्यार को भूल जाइये, नहीं रह पाएंगे लिव-इन में भी
गौरतलब है कि इस बार 62 साल बाद ऐसा संयोग बना जब दिल्ली और मुंबई में एक साथ मानसून की बारिश हुई यानी दोनों ही शहरों में एक साथ दस्तक दी। इसके बाद आगामी एक पखवाड़े तक दिल्ली-एनसीआर में जमकर बारिश हुई और सीजन की 80 प्रतिशत से अधिक बारिश अब तक हो चुकी है। इस बीच मानसून रूठा हुआ है और आगामी दिनों में बारिश होने के आसार नहीं बन रहे हैं।
---विज्ञापन---