TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR के किस-किस स्कूल को मिली धमकी, देखें लिस्ट

Delhi NCR Private Schools Bomb Threat: दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के करीब 100 स्कूलों को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली है। हालांकि डॉग स्कवाड को साथ लेकर स्कूलों का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

स्कूल का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली।
Delhi NCR Bomb Threat Schools List: दिल्ली-NCR में आज सुबह से दहशत का माहौल बना हुआ है, क्योंकि दिल्ली-NCR में आने वाले शहरों के करीब 100 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। एक ईमेल सर्कुलेट हुई है, जिसमें DPS स्कूलों समेत कई बड़े स्कूलों में बम इंप्लांट होने की सूचना थी। इतना ही नहीं दिल्ली-NCR के फायर ब्रिगेड दफ्तरों में भी फोन करके कहा गया कि सभी प्राइवेट स्कूलों में बम लगे हैं, जो कुछ ही मिनटों में फट जाएंगे। धमकी से भरा ईमेल आने की खबर मिलते ही दिल्ली-NCR पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीमें डॉग स्कवाड और बम निरोधक दस्ता लेकर स्कूलों में पहुंची। बच्चों को घर भेज दिया गया। स्कूलों का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। आइए जानते हैं कि दिल्ली-NCR के किस-किस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई‌?  

दिल्ली-नोएडा के इन स्कूलों में आया धमकी भरा ईमेल

  • DPS द्वारका, वसंत विहार, रोहिणी, नोएडा, नॉलेज पार्क ग्रेटर नोएडा, मथुरा रोड, आरके पुरम, कैलाश, सेक्टर-122
  • मदर मैरी मयूर विहार
  • संस्कृति स्कूल, दिल्ली
  • एमिटी स्कूल, पुष्प विहार
  • आर्मी पब्लिक स्कूल
  • KP स्कूल ग्रेटर नोएडा
  • BGS इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-5 द्वारका
  • सेंट थॉमस स्कूल, सेक्टर-19, गोयला डेयरी
  • सचदेवा ग्लोबल स्कूल, सेक्टर-18
  • MBS इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-11
  • गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, दिल्ली
 


Topics:

---विज्ञापन---