TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

दिल्ली-NCR में GRAP-III लागू होने के बाद दिल्ली मेट्रो का बड़ा फैसला, कल से लागू होगा ये बड़ा बदलाव

Delhi NCR Pollution: दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने ग्रैप 3 लागू करने का ऐलान कर दिया है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने भी बड़ा फैसला लिया है। इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

सांकेतिक तस्वीर।
Delhi NCR News: दिल्ली में पिछले दो दिन से एक्यूआई 400 पार हो चुका है। जो गंभीर स्थिति है, दिल्ली सरकार ने इससे निपटने के लिए ग्रैप-3 लागू करने का ऐलान किया है। जिसके बाद कई तरह की पाबंदियां 15 नवंबर को सुबह 8 बजे से लगाई गई हैं। अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने भी बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली मेट्रो की ओर से अपने फैसले को लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट भी अपलोड की गई है। जिसमें लिखा है कि कल सुबह 8:00 बजे से GRAP-III के कार्यान्वयन के मद्देनजर कार्यदिवसों पर 20 अतिरिक्त ट्रिप शुरू की जाएंगी। GRAP-II के कार्यान्वयन के बाद पहले से ही 40 ट्रिप अतिरिक्त शुरू की गई थीं। इस प्रकार GRAP-III के लागू रहने तक दिल्ली मेट्रो द्वारा कार्यदिवसों पर 60 अतिरिक्त ट्रिप लगाई जाएंगी। यह भी पढ़ें:दिल्ली-NCR में कल सुबह से लागू होगा GRAP-3, जानें किन-किन चीजों पर रहेगी पाबंदी? दिल्ली एनसीआर में रोजाना प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी की दमघोंटू हवा के कारण लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार सुबह कोहरे की स्थिति भी देखने को मिली। एक्यूआई का स्तर 400 पार कर चुका है। जिसके कारण कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी मेनैजमेंट (CAQM) ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई थी। बताया जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तीसरे चरण (GRAP-3) को लागू करने पर सहमति बनी।

पिछले साल भी लिया गया था बड़ा फैसला

पिछले साल नवंबर में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ने के बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बड़ा फैसला लिया था। प्रदूषण के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को प्रोत्साहन देने के लिए 40 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का ऐलान किया गया था। इसके अलावा गैर जरूरी खनन, निर्माण कार्यों, तोड़फोड़ और प्रदूषण को बढ़ावा देने वालीं चीजों को बैन किया गया था। यह भी पढ़ें:‘दरगाह में न जाएं, वहां जिहादी दफन…’, हिंदुओं को नसीहत देते क्या बोल गए बीजेपी विधायक नंद किशोर?


Topics:

---विज्ञापन---