Delhi Weather Forecast: दिल्ली में आज भारी बारिश होने का रेड अलर्ट रहेगा। राजधानी से सटे नोएडा में भी बारिश होने की संभावना है। दिल्ली-NCR में बीते कई दिन से लगातार मानसून के बादल बरस रहे हैं, जिसके चलते दिल्ली में जगह-जगह जलभराव देखने को मिला। जलभराव के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में अभी कई दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं आज 26 अगस्त को नॉर्थ दिल्ली को छोड़कर बाकी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
उत्तराखंड और हिमाचल में ऑरेंज अलर्ट
IMD के अनुसार, दिल्ली के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। उत्तराखंड में आज मौसम विभाग की चेतावनी के चलते 9 जिलों में स्कूल बंद रहेंगे। वहीं खराब मौसम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में भी आज मंगलवार यानी 26 अगस्त को ऊना, चंबा, कुल्लू, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर, सोलन, हमीरपुर में स्कूल बंद रखने के आदेश हैं। बता दें कि हिमाचल और उत्तराखंड में पिछले दिनों हुई बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं। कई जगहों पर भूस्खलन होने से फ्लैड फ्लड तबाही मचा चुकी है।
---विज्ञापन---
अगले 5 दिन खराब रहेगा मौसम
IMD के अनुसार, दिल्ली में अगले 5 दिन तक मानसून सक्रिय रहेगा। आसमान में बादल छाए रहेंगे। गरज चमक के साथ साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बौछारें पड़ने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ, लेकिन अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23-26°C और अधिकतम तापमान 28-29°C के बीच बना हुआ है। बीते दिन दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से 1-3°C कम और अधिकतम तापमान सामान्य से 4-7°C कम रहा। वहीं पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी गति 19 से 33 किमी प्रति घंटा रही।
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Videos: भयंकर चक्रवाती तूफान ने मचाई तबाही, कितना खतरनाक है Erin? ताजा अपडेट आया सामने
उत्तर पश्चिम भारत में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, अगले 7 दिन पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में और अगले 3 दिन आस-पास के मैदानी इलाकों में गरज चमके साथ बारिश होने का अनुमान है। उसके बाद अगले 4 दिन हल्की बारिश होने की संभावना है। भारी बारिश की संभावना के चलते आज पंजाब में पठानकोट, फाजिल्का, बठिंडा और होशियारपुर में स्कूलों की छुट्टी रहेगा। क्योंकि आज और कल पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 26 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में, 26-27 अगस्त को हरियाणा में, 29-31 अगस्त को उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी राजस्थान में, 26-27 अगस्त को पूर्वी राजस्थान में और 29-30 अगस्त को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश हो सकती है।