TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Delhi-NCR Air Quality: दिल्ली-एनसीआर में ठंड के साथ प्रदूषण बढ़ा, कई इलाकों में AQI 400 पार, आज हल्की बारिश की संभावना

Delhi-NCR Air Quality Pollution increases cold AQI crosses 400: दिल्ली एनसीआर में सर्दी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसी के साथ प्रदूषण में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली एनसीआर में कई इलाकों में AQI बहुत खराब और गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया है।

Delhi-NCR Air Quality Pollution increases cold AQI crosses 400: दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता पिछले कई दिनों से बहुत खबरा और गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। इसी के साथ ठंड ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। रविवार को दिल्ली-एनसीआर में AQI बहुत खराब स्तर पर दर्ज किया गया था। इसके साथ ही कई इलाकों को AQI गंभीर स्तर तक पहुंत गया था। रविवार की बात करें तो गंभीर एयर क्वालिटी की वजह से लोगों सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन और गले में खराश की समस्या उत्पन्न हो रही है। 26 नवंबर को दिल्ली का औसम AQI 396 रहा जो कि बहुत खराब श्रेणी में था। इसके साथ ही खराब हवा से साथ कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन IITM की वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार, दिल्ली में अब कुछ दिनों तक AQI बहुत खराब रहने की संभावना है।

दो दिन बहुत खबरा AQI रहने की संभावना

रविवार को शहर का औसत AQI 396 रहा जो कि बहुत खराब स्तर का माना जाता है। वहीं, कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता गंभीर दर्ज की गई। अशोक विहार में एक्यूआई 450, जहांगीरपुरी में 461 और वजीरपुर में 468 था। सुबह 11 बजे के आसपास औसत एक्यूआई 389 था। शाम 4 बजे तक, यह 396 था। हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार देर रात और सोमवार को हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, हवा की गुणवत्ता 27.11.2023 से 29.11.2023 तक बहुत खराब श्रेणी में रहने की संभावना है। News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ ये भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली NCR में बारिश के आसार, पहाड़ों पर बर्फबारी, जानें देशभर में मौसम का हाल   दिल्ली-एनसीआर AQI नई दिल्ली-304 आईपी एक्सटेंशन-401 आनंद विहार- 307 जहांगीरपुरी- 407 नरेला- 278 द्वारका सेक्टर-10- 293 अशोक विहार फेस 01- 417 रोहिणी सेक्टर 10- 309 मुंडका- 431 गुरुग्राम- 202 फरीदाबाद- 382 गाजियाबाद- 333 नोएडा सेक्टर 125- 227 ग्रेटर नोएडा- 302 ये भी पढ़ें: News Bulletin: टनल में फंसे मजदूरों को बचाने की कोशिश जारी, रोहित शर्मा मुंबई इंडियन से ही जुड़े रहेंगे

हल्के से मध्यम कोहरे की भविष्यवाणी

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिशा से 4-16 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है। 27 नवंबर को कुछ स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बहुत हल्की बारिश और बूंदाबांदी की उम्मीद की जा सकती है। 4-8 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर से सतही हवा चलने की संभावना है। साथ ही आसमान साफ ​​रहेगा और 28 नवंबर को मध्यम कोहरे की संभावना है। सोमवार सुबह और शाम को 4 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पूर्व से सतही हवा चलने की संभावना है। 29 नवंबर को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्के से मध्यम कोहरे की भी भविष्यवाणी की गई थी। आईआईटीएम के निर्णय समर्थन प्रणाली (डीएसएस) ने कहा कि बायोमास जलाने की हिस्सेदारी, जिसमें पीएम2.5 स्तरों में पराली जलाना शामिल है, रविवार को 1.6% थी। PM2.5 का लगभग 13.74% योगदान परिवहन से था, 4.7% औद्योगिक प्रदूषण था। सोमवार को वेंटिलेशन इंडेक्स 2,700 m2/s और मंगलवार को 4,300 m2/s होने की संभावना है।


Topics: