Delhi Metro Advisory on New Year Eve 31 Dec: राजधानी दिल्ली में 31 दिसंबर को लेकर दिल्ली मेट्रो ने नई एडवाइजरी जारी की हैं। डीएमआरसी ने शनिवार को बताया कि 31 दिसंबर को रात 9 बजे के बाद यात्री राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकल सकेंगे। डीएमआरसी ने कनाॅट प्लेस पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला लिया है। ऐसे में सभी यात्री दुविधा से बचने के लिए इन दिशा निर्देशों को जरूर फाॅलो करें।
यह भी पढे़ंः न्यू ईयर-क्रिसमस पर घर में पार्टी करने से पहले जान ले लाइसेंस के नियम, नहीं तो देना पड़ेगा जुर्माना
हालांकि डीएमआरसी ने बताया कि इस दौरान राजीव चौक स्टेशन के सभी गेट खुले रहेंगे ताकि सभी यात्री अंदर प्रवेश कर सकें। लेकिन राजीव चौक स्टेशन से यात्री बाहर नहीं जा सकेंगे। ऐसे में जिन यात्रियों को न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कनाॅट प्लेस जाना हो वे बाराखंभा मेट्रो स्टेशन से एग्जिट कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार कनाॅट प्लेस में पालिका जैसा बड़ा बाजार हैं जहां सभी लोग खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। इसके अलावा पूरे माॅर्केट में कई शाॅप्स और रेस्टाॅरेंट भी हैं। ऐसे में पूरे एरिया को लेकर दिल्ली पुलिस ने डीएमआरसी से विशेष आग्रह किया था। इसके बाद डीएमआरसी ने दिल्ली पुलिस की सलाह पर राजीव चौक स्टेशन से एग्जिट बंद करने का फैसला किया है।