Delhi Liquor Policy Case ED Interrogate CM Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज शराब पाॅलिसी मामले में पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। सूत्रों की मानें तो वे पंजाब के सीएम मान के साथ एमपी के सिंगरौली में रैली करेंगे।
बता दें कि दिल्ली सीएम को ईडी ने 30 अक्टूबर को पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। आज सुबह ने सीएम ने ईडी को जवाब भेजकर कहा कि ये नोटिस गैर-कानूनी और राजनीति से प्रेरित है। केजरीवाल ने कहा कि यह नोटिस भाजपा के कहने पर भेजा गया है। ताकि मुझे प्रचार करने से रोका जा सके। ईडी को यह नोटिस वापस लेना चाहिए।
गौरतलब है कि शराब नीति मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जेल में बंद हैं। बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने केजरीवाल से शराब नीति मामले में साढ़े 9 घंटे तक पूछताछ की थी।
आतिशी ने किया बड़ा दावा
इससे पहले मंगलवार को मंत्री आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि ईडी 2 नवंबर को पूछताछ के बाद सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार कर सकती है। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के बाद इंडिया गठबंधन के दूसरे नेता भी गिरफ्तार हो सकते हैं।