TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Delhi Fire: कनॉट प्लेस की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल की 15 गाड़ियां पहुंचीं

Delhi Fire News : दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित गोपालदास टॉवर में आग लगी है। इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में यह घटना घटी है।

Delhi Fire ANI
Delhi Fire News : देश की राष्ट्रीय राजधानी स्थित एक पॉश इलाके से आगजनी की घटना सामने आई है। दिल्ली के भीड़भाड़ वाले प्लेस में गुरुवार को अचानक से भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचीं। हालांकि, फायर बिग्रेड की टीम को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आगजनी का एक वीडियो भी सामने आया है। दिल्ली के कनॉट प्लेस में दोपहर में अचानक से भगदड़ मच गई। राजधानी के बाराखंभा रोड स्थित गोपालदास टॉवर में आग लगी है। जब इस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर से धुआं उठने लगा तो लोगों को आगजनी की खबर चली। इसके बाद आसपास की बिल्डिंग में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। 15 गाड़ियों के साथ फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गई। गोपालदास बिल्डिंग के टॉप फ्लोर में लगी आग गोपालदास टॉवर के टॉप फ्लोर में आग लगने की वजह से दमकल विभाग को काफी मेहनत करनी पड़ रही है। फायर बिग्रेड के कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के जिस घर में आग लगी है, उसे काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है। आग पर काबू पाने के बाद इस मामले की जांच की जाएगी। आग लगते ही बजा फायर अलार्म मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बहुमंजिला बिल्डिंग के 11वें फ्लोर में आग लगी है। आग लगते ही टॉवर का फायर अलार्म बज गया था। इसके बाद सारे सुरक्षा कर्मी और बिल्डिंग लोग सुरक्षित बाहर आए गए हैं। इस घटना में किसी के हताहत या झुलसने की कोई खबर सामने नहीं आई है।


Topics:

---विज्ञापन---