दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके दयालपुर में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मौत की घटना ने देश में लोगों को अंदर से हिलाकर रख दिया है। इसको लेकर लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। इसको लेकर अब लोग सड़क पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
8 जून 2025 को दिल्ली के दयालपुर इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण और उसकी मौत की खबर सामने आई थी। पुलिस को रात 8:41 बजे एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें नेहरू विहार इलाके से इस घटना के होने की जानकारी दी गई थी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि लड़की के पिता ने उसे पहले ही अस्पताल ले जा चुके थे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
दिल्ली पुलिस के उत्तर-पूर्वी जिले के डीसीपी अशीष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में हत्या और बलात्कार समेत कई धाराओं के तहत दयालपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात की हैं और क्लू इकट्ठा कर रही हैं।
सड़क पर उतरे लोग
इस घटना को लेकर लोगों में रोष देखने को मिल रहा है। लोगों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। पोस्टर में लोग 'हम न्याय चाहते हैं', 'सख्त सजा दो'आदि स्लोगन लिखकर प्रदर्शन करते दिखे। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।