Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को कोर्ट से झटका, धार्मिक मान्यताओं के अनुसार खाने की याचिका खारिज

Satyendar Jain: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली की कोर्ट से झटका लगा है। अदालत ने शनिवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उनके धार्मिक विश्वासों के अनुसार उन्हें खाद्य सामग्री मुहैया कराने का निर्देश देने की उनकी अर्जी खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने सुनवाई के बाद […]

Satyendra Kumar Jain
Satyendar Jain: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को दिल्ली की कोर्ट से झटका लगा है। अदालत ने शनिवार को तिहाड़ जेल के अधिकारियों को उनके धार्मिक विश्वासों के अनुसार उन्हें खाद्य सामग्री मुहैया कराने का निर्देश देने की उनकी अर्जी खारिज कर दी। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने सुनवाई के बाद मामले को शनिवार के लिए स्थगित कर दिया था। आवेदन में जेल अधिकारियों को मंत्री की तत्काल चिकित्सा जांच कराने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया था। याचिका में कहा गया था कि आरोप लगाया कि जैन को जेल के अंदर बुनियादी भोजन और चिकित्सा सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि 31 मई को जैन की गिरफ्तारी के दिन से वे जैन मंदिर में जाने में सक्षम नहीं है।  जैन होने के नाते वे एक धार्मिक उपवास पर हैं। वे दुग्ध उत्पाद के अलावा दाल, अनाज नहीं खाते हैं। जैन के इन आरोपों से जेल प्रशासन ने इनकार किया। ये यह दावा किया गया कि जेल प्रशासन जाति, पंथ या धर्म पर बिना किसी भेदभाव के सभी कैदियों को पोषण और संतुलित आहार प्रदान करता है।

सीबीआई ने जैन को किया था गिरफ्तार

जैन को भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत 2017 में सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने 17 नवंबर को मामले में जैन और दो अन्य को जमानत देने से इनकार कर दिया था।


Topics:

---विज्ञापन---