Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार की शाम विधायकों और पार्षदों की बैठक बुलाई। सबसे पहले सिविल लाइंस स्थित कैंप कार्यालय में केजरीवाल ने विधायकों के साथ बैठक की। इसके बाद सभी पार्षदों से मुलाकात करेंगे।
बैठक में क्या-क्या बातें हुई हैं। इसका अभी कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इस दौरान मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी, कैबिनेट में फेरबदल और भाजपा को घेरने के लिए रणनीति और प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा की गई है।
सिसोदिया-जैन की जगह लेंगे आतिशी-सौरभ
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह अपनी कैबिनेट के लिए दो नए नाम तय किए हैं। उन्होंने आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज का नाम एलजी के पास मंजूरी के लिए भेजा है।
औरपढ़िए –MP Politics: चुनावी साल में BJP को बड़ा झटका, इस नगर पालिका अध्यक्ष ने बदला पाला
सौरभ भारद्वाज केजरीवाल की पहली 49 दिन की सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं। वहीं आतिशी एजुकेशन सेक्टर में सिसोदिया की सलाहकार रही हैं। इससे पहले जैन और सिसोदिया के विभागों का राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत में बंटवारा कर दिया गया है।
27 फरवरी को गिरफ्तार हुए थे मनीष सिसोदिया
सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर रही है। सोमवार को शराब नीति मामले में सीबीआई ने 8 घंटे की पूछताछड के बाद गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से 5 दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।
आबकारी घोटाले में मनीष सिसोदिया राउज एवेन्यू कोर्ट के आदेश पर सोमवार से 5 दिन के लिए रिमांड पर हैं। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने राहत न देते हुए हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें: Delhi Politics: सिसोदिया-जैन के विभागों का कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद में बंटवाराऔरपढ़िए –प्रदेशसेजुड़ीअन्यबड़ीख़बरेंयहाँपढ़ें