TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

CBI के हत्थे चढ़ा MCD इंस्पेक्टर, इतनी मांगी थी रिश्वत; जांच एजेंसी ने बिछाया था जाल

दिल्ली के सादिक नगर में एमसीडी का एरिया इंस्पेक्टर 10,000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया। वहीं फेसलेस टैक्स स्कीम में भ्रष्टाचार के आरोप में IRS अधिकारी और चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी CBI ने गिरफ्तार किया।

राजधानी दिल्ली से भ्रष्टाचार का एक और बड़ा मामला सामने आया है। सीबीआई ने सादिक नगर में तैनात दिल्ली नगर निगम (MCD) के सेंट्रल जोन के एरिया इंस्पेक्टर को 10,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, आरोपी एमसीडी के मूल्यांकन और संग्रह विभाग में संयुक्त मूल्यांकनकर्ता एवं कलेक्टर के तहत एरिया इंस्पेक्टर के रूप में कार्यरत था। शिकायतकर्ता से प्रॉपर्टी टैक्स से संबंधित एनओसी (NOC) दिलवाने के बदले उसने 10,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

सीबीआई ने बिछाया जाल

शिकायत मिलते ही सीबीआई ने तत्काल कार्रवाई की योजना बनाई और एक जाल बिछाकर आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहा था।

फेसलेस स्कीम में भ्रष्टाचार: IRS अधिकारी समेत दो गिरफ्तार

सीबीआई ने एक अन्य कार्रवाई में आयकर विभाग के एक डिप्टी कमिश्नर (IRS अधिकारी) और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को भी गिरफ्तार किया है। इन पर फेसलेस असेसमेंट स्कीम को विफल करने और रिश्वत लेकर लाभ पहुंचाने का आरोप है। यह योजना मानव हस्तक्षेप को कम करने, पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार रोकने के लिए शुरू की गई थी। सीबीआई के अनुसार, 2015 बैच के IRS अधिकारी विजयेंद्र को दिल्ली स्थित उनके कार्यालय से गिरफ्तार किया गया, जबकि चार्टर्ड अकाउंटेंट को गुजरात के भरूच से पकड़ा गया। यह भी पढ़ें : गृह मंत्री की दिल्लीवासियों से अपील, कोई पाकिस्तानी दिखे तो तुरंत पुलिस को करें फोन

तीन दिन की CBI हिरासत

दोनों आरोपियों को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों ने मिलकर रिश्वत की मांग की और सरकारी योजना को निजी लाभ के लिए तोड़-मरोड़ कर इस्तेमाल किया। यह भी पढ़ें : ‘अगर हमास जैसा हमला हुआ तो इजराइल जैसा बदला लिया जाएगा’, पहलगाम हमले पर BJP नेता ने किया दावा


Topics:

---विज्ञापन---