Live EC Press Conference Delhi Election 2025: इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही आज से दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को खत्म हो रहा है। वहीं मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार 18 फरवरी 2025 को रिटायर हो रहे हैं, इसलिए उनकी रिटायरमेंट से पहले दिल्ली में चुनाव कराने की प्लानिंग चुनाव आयोग की है। आइए दिल्ली में चुनाव की तारीखों के ऐलान से जुड़े पल-पल के अपडेट्स जानते हैं...