TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Delhi Exit Poll : BJP को 51-60 तो AAP को 10-19 सीटें मिलने का अनुमान, जानें किस एग्जिट पोल में आया ये नतीजा

Delhi Exit Poll : दिल्ली में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। अब राजनीतिक दलों की निगाहें चुनावी नतीजों पर टिकी हैं। इस बीच एग्जिट पोल का नतीजा आ गया।

Delhi Assembaly Elections 2025 Exit Poll
Delhi Exit Poll : दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो गई। राजनीतिक पार्टियों की निगाहें एग्जिट पोल्स पर टिकी हैं। एक एग्जिट पोल में बीजेपी को बंपर जीत मिल रही है और आप की सीटें कम होने का अनुमान है। इस एग्जिट पोल के सर्वे में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता नजर आ रहा है। मतदान संपन्न होने के बाद सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि इस बार दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी? क्योंकि आप और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। ऐसे तो चुनाव के फाइनल नतीजे 8 फरवरी को आएंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल्स के रुझान सामने आ गए हैं। एक एग्जिट पोल में बीजेपी को 70 में से 60 सीटों पर जीत मिल रही है। यह भी पढे़ं : Delhi Exit Polls : 2 एग्जिट पोल्स में AAP की सरकार, 44 से 49 सीटें मिलने का अनुमान BJP को 51-60 तो AAP को 10-19 सीटें मिलने का अनुमान पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में कमल खिला और झाड़ू साफ हो गई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 51-60 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) की सीटें 10-19 के बीच रहने की संभावना है। दिल्ली में इस बार कांग्रेस का खाता नहीं खुलता नजर आ रहा है। यह भी पढे़ं : Delhi Assembly Elections 2025 Exit Polls : कौन बना रहा किसकी सरकार? यहां देखें 10 एग्जिट पोल्स के रुझान देखें किस एग्जिट पोल में BJP को मिलीं 60 सीटें
सर्वे एजेंसी AAP BJP Congress
पीपुल्स पल्स 51-60 10-19 0


Topics:

---विज्ञापन---