दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र को लेकर सरकार ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि इस बार बजट में हमने सभी वर्गों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और दिल्ली को विश्वस्तरीय राजधानी बनाने का उद्देश्य रखा है। विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी ये वादे किए गए थे, जिनको पूरा करने के दिल्ली सरकार प्रतिबद्ध है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक बजट को लेकर जनता से भी सुझाव मांगे गए थे। इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक ईमेल आईडी और व्हाट्सऐप नंबर भी जारी किया था। बजट सत्र 24 मार्च से शुरू होगा, हमें ईमेल के जरिए 3303 और व्हाट्सऐप नंबर के जरिए 6982 सुझाव मिले हैं।
लोगों से जुड़ीं योजनाओं पर फोकस
रेखा गुप्ता के अनुसार ये सभी सुझाव विकसित दिल्ली के बजट का मसौदा तैयार करने में बहुत उपयोगी साबित हुए हैं। सभी वर्गों के साथ दिल्ली की सरकार संवाद कर चुकी है, जिसके बाद लोगों के सुझाव और अपेक्षाओं के बारे में पता लगा है। दिल्ली की सरकार का बजट जनता के लिए होगा, जिसमें लोगों से जुड़ीं योजनाओं को पेश किया जाएगा। कोई भी वर्ग लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं से अछूता नहीं रहे, सरकार का यही प्रयास है।