TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Delhi AQI: ‘यह प्रदूषण 10-15 सालों से…’, दिल्ली में आज भी 439 पर पहुंचा AQI, बारिश को लेकर आया अपडेट

Delhi AQI: दिल्ली में 20 नवंबर को AQI गंभीर स्थिति में पहुंच गया. इस स्थिति में लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई इलाकों में जहरीली धुंध की चादर बिछी हुई देखी जा सकती है. जानिए आज आपके इलाके में AQI कितना है.

Photo Credit- ANI

Delhi AQI: देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों लोगों के लिए एक ही परेशानी है. वह परेशानी यहां की प्रदूषित हवा है. इस हवा का स्तर इतना गिर चुका है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. पिछले कुछ दिनों में AQI 300 के पार पहुंच रहा था. वहीं, आज यह 439 तक पहुंच गया है. ये गंभीर श्रेणी में आता है. हवा का ये स्तर आनंद विहार और उसके आसपास के इलाके में दर्ज किया गया है. हालांक, आने वाले समय में बारिश होने से इसमें कुछ सुधार देखने को मिल सकता है. जानिए आज कहां पर कितना AQI है.

आज कितना दर्ज किया गया AQI?

दिल्ली में आज भी आनंद विहार के आसपास आज सुबह जहरीली धुंध देखी गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, AQI 420 दर्ज किया गया है, जिसे 'गंभीर' श्रेणी में रखा जाता है. वहीं, पंजाबी बाग का भी कुछ ऐसा ही हाल है. यहां पर भी AQI 'गंभीर' श्रेणी में रहा, जो 439 तक पहुंच गया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: दिल्ली में GRAP-4 लागू हुआ तो क्या-क्या होगा बैन? जहरीले स्मॉग में लिपटी राजधानी, AQI पहुंचा 400 पार

---विज्ञापन---

आज ITO में 405, वजीरपुर में 477, नोएडा में 403, IGI एयरपोर्ट में 373, गाजियाबाद में 427, ग्रेटर नोएडा में 395 और गुरुग्राम में 302 AQI दर्ज किया गया. ये आंकड़े दिन में फिर से बदल सकते हैं. इसके अलावा, दिल्ली में 19 नवंबर से 24 नवंबर तक बारिश की संभावना जताई गई है.

पंजाबी बाग में रहने वाले एक शख्स का कहना है कि 'ये 10-15 सालों से चला आ रहा है. इसका कोई स्थायी समाधान नहीं है. जब तक सरकार इसे गंभीरता से नहीं लेती है, तब तक ऐसा ही रहेगा. दिल्ली में हर साल कम से कम 2 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखना चाहिए.' उन्होंने कहा कि 'जो प्रदूषण हमने फैलाया है, उसके बारे में हमें भी सोचना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में लुढ़का तापमान, शीतलहर की चेतावनी, 381 दर्ज किया गया AQI


Topics:

---विज्ञापन---