Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Delhi Air Quality: बारिश के बाद भी दिल्ली की हवा ‘खराब’, जानें दिवाली की सुबह किस इलाके में कितना AQI?

Delhi Air Quality: दिल्ली में सुबह से ही हवा काफी जहरीली है। सर्दी का मौसम होने के कारण हवा थोड़ी ठंडी भी है, लेकिन लोगों को आंखों में जलन की परेशानी हुई।

Delhi Air Quality
Delhi Air Quality Today Update: दिल्ली में हवा की हालत आज भी काफी ‘खराब’ है। बारिश होने के बाद हवा थोड़ी सुधरी, लेकिन शनिवार रात दिवाली सेलिब्रेशन ने फिर खराब कर दी। बारिश होने के बाद भी हवा में उतना सुधार नहीं हुआ, जितना होने की उम्मीद थी। हालांकि नोएडा में धूप खिल गई है, लेकिन दिल्ली में सुबह से ही हवा काफी जहरीली है। सर्दी का मौसम होने के कारण हवा थोड़ी ठंडी भी है, लेकिन लोगों को आंखों में जलन की परेशानी हुई।  

दिवाली के बाद हवा और खराब होने के आसार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज दिल्ली का AQI 303 है। आनंद विहार में 266, RK पुरम में 241, पंजाबी बाग में 233 और ITO में 227 AQI रिकॉर्ड हुआ है। दूसरी ओर, मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों में दिल्ली-NCR के मौसम में फिर से बदलाव होने की पूरी संभावना जताई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB)के अनुसार, उत्तर पश्चिम की तरफ से हवाएं चल रही हैं। इस वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ने के आसार हैं। दिवाली के अगले दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक हो सकता है। ऐसे में 13-14 नवंबर को हवा की गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में रहने की संभावना है।  

NGT के उचित कदम उठाने के कड़े निर्देश

वहीं नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने दिल्ली-NCR में वायु गुणवत्ता से जुड़ी रिपोर्ट पर विभिन्न एजेंसियों के दावे पर सवाल उठाया है। (NGT) ने कहा है कि केजरीवाल सरकारी की ओर से वायु प्रदूषण कम करने के लिए जमीनी स्तर पर किए गए प्रयासों के परिणाम काफी असंतोषजनक हैं। NGT चेयरमैन न्यायमर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, न्यायिक सदस्य सुधीर अग्रवाल और पर्यावरण सदस्य ए. सेंथिल वेल की पीठ ने केजरीवाल सरकार को फिर से अपनी रणनीति की समीक्षा करने की सलाह दी है। कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उचित समाधान करने को कहा है, ताकि 20 नवंबर से पहले रिपोर्ट पेश की जा सके।


Topics:

---विज्ञापन---