TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

ठग सुकेश के आरोपों पर कांग्रेस बोली- केजरीवाल, सत्येंद्र जैन का होना चाहिए लाई डिटेक्टर टेस्ट

नई दिल्ली: जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों पर कांग्रेस नेता ने मांग की है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए। कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ने उपराज्यपाल को लिखी गई चिट्ठी में […]

नई दिल्ली: जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर के आरोपों पर कांग्रेस नेता ने मांग की है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का लाई डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए। कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी ने उपराज्यपाल को लिखी गई चिट्ठी में साफ-साफ लिखा है कि उसने किसी सीएम को एक निश्चित रकम दी है। उन्होंने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का नार्को टेस्ट होना चाहिए। अभी पढ़ें - AAP Star Campaigners: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की 20 स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट दिल्ली में आगामी नगर निकाय चुनावों के लिए पार्टी के प्रभारी कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा कि आप को स्पष्टीकरण जारी करने के बजाय पत्र में जिनका नाम आया है, उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट कराना चाहिए।

अजय कुमार बोले- केजरीवाल खुद पेशकश क्यों नहीं करते

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर सुकेश फर्जी आरोप लगा रहे हैं तो आप उनका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से क्यों कतरा रहे हैं? पार्टी अपने मंत्री सत्येंद्र जैन के लाई डिटेक्टर टेस्ट की पेशकश करने से क्यों कतरा रही है, अगर वह इतने साफ-सुथरे हैं? अरविंद केजरीवाल खुद पेशकश क्यों नहीं करते? अगर पूरा आरोप झूठा है तो झूठ का पता लगाने का परीक्षण होना चहिए। वे (केजरीवाल) दिल्ली के लोगों के सामने पॉलीग्राफ टेस्ट के साथ लिए आगे आएंगे?

जेल में बंद सुकेश ने एलजी को लिखा है पत्र

जेल में बंद सुकेश ने दिल्ली एल-जी वीके सक्सेना को एक पत्र लिखा था, जिसमें दावा किया गया था कि सत्येंद्र जैन ने जेल में अपनी सुरक्षा के बदले 2019 में 10 करोड़ रुपये की उगाही की थी। सुकेश ने जेल से एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने राज्यसभा सीट के लिए आप को 50 करोड़ रुपये दिए। उधर, आप ने आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी की छवि खराब करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया और इन आरोपों को झूठा करार दिया। अभी पढ़ें - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी अजय कुमार ने कहा कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता हर दिन खराब हो रही है, पहाड़ों पर कचरा जमा हो रहा है, लेकिन AAP एक ठग के साथ हाथ मिला रही है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली एमसीडी सबसे भ्रष्ट विभाग है। समय आ गया है दिल्ली वालों को सही पार्टी को चुनना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम शीला दीक्षित के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली को विश्व स्तरीय शहर बनाया, AAP और भाजपा ने दुनिया में सबसे प्रदूषित शहर बनाया है।

अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---