TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Rekha Gupta शुरू से धाकड़…दिल्ली CM को एक्शन में देख क्या बोले दौलत राम कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर

Daulat Ram College Professor on Rekha Gupta: रेखा गुप्ता के दिल्ली सीएम बनने के बाद दौलत राम काॅलेज की पूर्व प्रोफेसर इंदु जैन उनको याद करते हुए उनकी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि रेखा गुप्ता दृढ़ निश्चयी थीं।

Delhi CM Rekha Gupta College Days
Delhi CM Rekha Gupta College Days: दिल्ली में बीजेपी सरकार कामकाज शुरू कर चुकी है। सीएम रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को सचिवालय में कई बैठकें की। इस दौरान उन्होंने बजट को लेकर भी चर्चा की। वहीं महिला सम्मान योजना को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। सूत्रों की मानें तो बीजेपी जल्द से जल्द इस चुनावी वादे को अमलीजामा पहनाना चाहती है। इस बीच दिल्ली सीएम से जुड़े किस्से और कहानियां अब धीरे-धीरे लोगों की जुबान पर है। ऐसा ही एक किस्सा दौलत राम काॅलेज से जुड़ा है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार दौलत राम काॅलेज के पूर्व प्रोफेसर आज भी दिल्ली की सीएम को एक दृढ़ इच्छाशक्ति वाली छात्रा के तौर पर याद करते हैं। दौलत राम काॅलेज की पूर्व प्रोफेसर इंदु जैन ने बताया कि वे 1992 से 1995 के बीच रेखा गुप्ता को पढ़ाई करती थी। उन्होंने कहा कि रेखा सबकी मदद करती थी। वे शुरु से ही धाकड़ और जमीन से जुड़ी हुई व्यावहारिक छात्र नेता थी। उनके शिक्षक के रूप में, मैं उनमें नेतृत्व के गुण देखती थी। ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू करने की क्या है तैयारी? 6.5 लाख परिवारों को मिलेगा 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा

1992 में एबीवीपी से जुड़ीं सीएम रेखा गुप्ता

बता दें कि दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता 1992 में काॅलेज की पढ़ाई के दौरान एबीवीपी से जुड़ीं। पूर्व प्रोफेसर ने आगे बताया कि रेखा की राजनीतिक यात्रा दौलत राम काॅलेज से शुरू हुई। जब वह हमारे काॅलेज के छात्रसंघ की सचिव बनीं। प्रोफेसर ने बताया कि 2013 में जब रेखा काॅलेज के एनुअल फंक्शन में शामिल हुईं तो उस समय भी उनका पाॅजिटिव बिहेवियर देखने को मिला था। जब 2013 में वह मुझसे मिली तो मुझे एक पल भी नहीं लगा कि वह बदल गई हैं। आज जब काॅलेज के सभी टीचर और छात्र उन्हें देखते हैं तो यह हम सब के लिए गर्व का क्षण होता है। मैंने आज के प्रिंसिपल से बात की है, ताकि काॅलेज में एक बार फिर उनको बुलाकर उनके सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। ये भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार बनाने में RSS की चली या BJP की? जानें क्या कहते हैं पाॅलिटिकल पंडित


Topics:

---विज्ञापन---