विमल कौशिक,Delhi Ramleela: दिल्ली के नरेला में सुभाष रामलीला मैदान में रामलीला के दौरान झूला फंस गया, जिसकी वजह से 20 लोगों को मुश्किल से निकाला गया। दमकल विभाग को रात को 11:10 पर नरेला के सुभाष रामलीला मैदान से कॉल आई थी, जिसमें बताया गया कि 20 से ज्यादा लोग उसमें फंस गए हैं। तत्काल दमकल की दो गाड़ियों को रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। साथ ही 2 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया। जैम व्हील स्विंग्स से 20 व्यक्तियों (04 पुरुष, 12 महिलाएं और 04 बच्चे) को सुरक्षित बचाया गया।
[videopress vWn9jcN2]
20 लोगों को सफलतापूर्वक रेस्क्यू कराया गया जो झूले के पहिए जाम होने से फंस गए थे इनमें चार पुरुष और 12 महिलाएं समेत चार बच्चे भी शामिल थे किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। न्यूज अपडेट की जा रही है...