TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

New Delhi: जामिया नगर में लापता भाई-बहन के शव बॉक्स में मिले, शरीर पर नहीं कोई चोट के निशान

New Delhi: दक्षिण पूर्वी दिल्ली से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां लापता दो बच्चों के शव लकड़ी के बॉक्स में मिले हैं। मृतक भाई-बहन थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोपहर तीन बजे से लापता थे दोनों दिल्ली के जामिया […]

New Delhi: दक्षिण पूर्वी दिल्ली से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां लापता दो बच्चों के शव लकड़ी के बॉक्स में मिले हैं। मृतक भाई-बहन थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

दोपहर तीन बजे से लापता थे दोनों

दिल्ली के जामिया नगर में एक लकड़ी के बक्से के अंदर दो बच्चों नीरज (8) और आरती (6) के शव पाए गए। पुलिस ने बताया कि जामिया नगर थाने में फोन आया कि जोगा बाई एक्सटेंशन के मकान नंबर एफ2 में बच्चों के दो शव मिले हैं। बच्चे इस घर में अपने पिता बलबीर के साथ रहते थे, जो संपत्ति पर गार्ड के रूप में काम करते हैं।

शरीर पर नहीं कोई चोट के निशान

स्थानीय पूछताछ में पता चला है कि मृतक बच्चों ने मंगलवार दोपहर 3 बजे अपने माता-पिता के साथ खाना खाया और करीब 3.30 बजे लापता हो गए। पुलिस ने कहा कि माता-पिता और अन्य लोगों ने उनकी तलाश शुरू की और बाद में उन्हें बॉक्स में पाया। विशेषज्ञों का कहना है कि बच्चों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं। शुरुआती जांच में दम घुटने से मौत प्रतीत होती है। यह भी पढ़ें: Bihar News: औरंगाबाद में सर्राफा कारोबारी दिनदहाड़े 40 लाख की लूट, असलहे के दम पर नकदी और जेवरात समेत ले गए लुटेरे


Topics:

---विज्ञापन---