BJP Second List For Delhi Assembly Elections 2025 : दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को दिल्ली चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें 29 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया। पार्टी ने आम आदमी पार्टी से बीजेपी में आए कपिल मिश्रा को करावल नगर से उम्मीदवार बनाया, जबकि आप प्रत्याशी सत्येंद्र जैन के खिलाफ शकूर बस्ती से करनैल सिंह को टिकट दिया है।
जेपी नड्डा की अध्यक्षता में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सीईसी के सदस्यों ने दिल्ली चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई। बीजेपी ने दिल्ली की 29 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किए।
यह भी पढे़ं : ‘5 फरवरी दिल्ली का आप-दा से मुक्ति दिवस है’, झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन में क्या बोले अमित शाह?अबतक 58 सीटों पर उम्मीदवार घोषित
अबतक बीजेपी ने दो लिस्ट के जरिए 58 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार दिया है। अब पार्टी को सिर्फ 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करना बाकी है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट का करावल नगर से टिकट कट गया। वहीं, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं, जबकि कांग्रेस ने 48 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
यह भी पढे़ं : ‘रमेश बिधूड़ी बताएं- बतौर सांसद दिल्ली के लिए क्या काम किया?’, अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशानाजानें किसे कहां से मिला टिकट?