TrendingIndigoBigg Boss 19Goa news

---विज्ञापन---

दिल्ली स्पीकर ने सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने से लगाई थी रोक, बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

नई दिल्ली: दिल्ली के बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने हाई कोर्ट में दिल्ली विधानसभा स्पीकर के एक आदेश को चुनौती दी है। याचिका में विधायक ने स्पीकर द्वारा उन पर एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित करने के आदेश को चुनौती दी है। इस मामले में 24 मार्च को सुनवाई होगी। विधायक ने अपने […]

प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली के बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने हाई कोर्ट में दिल्ली विधानसभा स्पीकर के एक आदेश को चुनौती दी है। याचिका में विधायक ने स्पीकर द्वारा उन पर एक साल के लिए विधानसभा से निलंबित करने के आदेश को चुनौती दी है। इस मामले में 24 मार्च को सुनवाई होगी।

विधायक ने अपने मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताया

पेश याचिका में तर्क दिया गया है कि स्पीकर का आदेश अन्यायपूर्ण, अनुचित है और दिल्ली विधानसभा के प्रक्रिया और संचालन के नियमों का उल्लंघन है। याची के अनुसार स्पीकर का आदेश भारत के संविधान के अनुच्छेद 14 और 19 के तहत याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन। और पढ़िए – Jamia Violence Case: दिल्ली HC ने शर्जिल इमाम के खिलाफ आदेश रखा सुरक्षित, पुलिस ने आरोपमुक्त किए जाने को दी थी चुनौती

अगले बजट सत्र तक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने की रोक 

याचिका में कहा गया है कि घटना के दिन आप सदस्यों का व्यवहार बहुत ही अव्यवस्थित था। याचिकाकर्ता जो विपक्षी दल के सदस्य हैं उनके साथ अलग व्यवहार करने की कार्रवाई पूरी तरह से मनमानी है। बता दें दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने विजेंद्र गुप्ता को अगले बजट सत्र तक सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने से रोक लगाई है। और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---